नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इसी कारण कवि नगर के पास हाइराइज बिल्डिंग का बाउंड्री वॉल का बड़ा हिस्सा गिर गया है. इस हादसे का कारण बिल्डिंग के बगल से ही खाली प्लॉट में जलभराव को बताया जा रहा है.
लोगों का आरोप है बाउंड्री वॉल का हिस्सा गिरने की वजह सीलन है. बाउंड्री वॉल का हिस्सा गिरने के बाद सोसायटी की नींव में तेजी से पानी जा रहा है. जिससे 144 परिवारों के बीच बिल्डिंग के गिरने का डर पैदा हो गया है. लोग काफी ज्यादा दहशत में है.
कई शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
लोगों का आरोप है कि बिल्डर को पहले भी इस विषय में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ज्यादातर लोग सोसायटी के भीतर जाने से भी डर रहे हैं और सोसाइटी के बाहर ही खड़े हुए हैं. मामले की शिकायत प्रशासन को भी दी गई है.
हो सकता है बड़ा हादसा
लोगों का कहना है कि अगर बिल्डिंग में इसी तरह से नींव में पानी जाता रहा तो बड़ा हादसा हो सकता है. अगर बिल्डिंग का एक भी पिलर झुक गया तो पूरी बिल्डिंग झुक सकती है. जिससे सैकड़ों जिंदगियां खतरे में आ जाएंगी.
मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे, लेकिन वह बेबस नजर आए. इस मामले में लापरवाही अन्य सरकारी डिपार्टमेंट की है. प्रशासन को लोगों की सेफ्टी के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने चाहिए. बिल्डिंग की नीव में सीलन आने की वजह से पहले भी निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के हादसे हो चुके हैं.