ETV Bharat / city

अब गाजियाबाद में खुद को BJP नेता बताने वाले बिल्डर के बेटों ने की महिला से बदसलूकी, FIR - एक बिल्डर ने एक महिला के साथ बदसलूकी की

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित छोटी बिल्डर फ्लोर सोसाइटी में खुद को BJP नेता बतानेवाले बिल्डर साहिब सिरोही ने महिला के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज किया. बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद पैदा हुआ. पुलिस ने FIR कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः महिला से बदसलूकी करनेवाले श्रीकांत त्यागी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गाजियाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. खुद को भाजपा नेता बताने वाले साहिब सिरोही के दो बेटों ने एक सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की. इसके बाद FIR दर्ज की गई है. आरोपी सोसाइटी का बिल्डर भी है. महिला के बिजली के मीटर में से चोरी-छिपे दूसरे फ्लैट में भी सप्लाई होता था, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में आने वाली एक छोटी बिल्डर फ्लोर सोसाइटी का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह पिछले लंबे समय से सोसायटी के फ्लैट में रह रही है, लेकिन पिछले काफी समय से उनका बिजली का बिल सामान्य से अधिक आ रहा था, जिसकी उन्होंने पड़ताल की. तीन अगस्त को उन्हें पता चला कि उनके मीटर में गड़बड़ी करके दूसरे मकान में भी बिजली की सप्लाई दी हुई है, जिसके चलते उनको काफी गुस्सा आया. उन्होंने बिल्डर के बेटों से इस बात की शिकायत की, लेकिन आरोप है कि बिल्डर के दोनों बेटे गौरव सिरोही और पवन सिरोही मौके पर आए और उन्होंने महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी के मामले की तरह आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज तक की. महिला ने जब पुलिस को शिकायत की तो शुरू में पुलिस का भी टालमटोल रवैया सामने आया, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद बीती रात पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

गाजियाबाद की सोसाइटी में महिला से बदसलूकी

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं, बिरादरी के नाते से नकुल का जोड़ा जा रहा संबंध: निधि त्यागी


महिला का कहना है कि शुरू में तो वह हिम्मत हार गई थी, लेकिन FIR दर्ज होने के बाद अब थोड़ी सी हिम्मत जागी है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हैरत की बात यह है कि बिल्डर के दोनों बेटे और बिल्डर खुद को बीजेपी का नेता बताते हैं. हालांकि पुलिस ने इनकार किया है कि उनका बीजेपी से कोई संबंध है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः महिला से बदसलूकी करनेवाले श्रीकांत त्यागी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गाजियाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. खुद को भाजपा नेता बताने वाले साहिब सिरोही के दो बेटों ने एक सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की. इसके बाद FIR दर्ज की गई है. आरोपी सोसाइटी का बिल्डर भी है. महिला के बिजली के मीटर में से चोरी-छिपे दूसरे फ्लैट में भी सप्लाई होता था, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में आने वाली एक छोटी बिल्डर फ्लोर सोसाइटी का है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह पिछले लंबे समय से सोसायटी के फ्लैट में रह रही है, लेकिन पिछले काफी समय से उनका बिजली का बिल सामान्य से अधिक आ रहा था, जिसकी उन्होंने पड़ताल की. तीन अगस्त को उन्हें पता चला कि उनके मीटर में गड़बड़ी करके दूसरे मकान में भी बिजली की सप्लाई दी हुई है, जिसके चलते उनको काफी गुस्सा आया. उन्होंने बिल्डर के बेटों से इस बात की शिकायत की, लेकिन आरोप है कि बिल्डर के दोनों बेटे गौरव सिरोही और पवन सिरोही मौके पर आए और उन्होंने महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी के मामले की तरह आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज तक की. महिला ने जब पुलिस को शिकायत की तो शुरू में पुलिस का भी टालमटोल रवैया सामने आया, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद बीती रात पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

गाजियाबाद की सोसाइटी में महिला से बदसलूकी

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं, बिरादरी के नाते से नकुल का जोड़ा जा रहा संबंध: निधि त्यागी


महिला का कहना है कि शुरू में तो वह हिम्मत हार गई थी, लेकिन FIR दर्ज होने के बाद अब थोड़ी सी हिम्मत जागी है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हैरत की बात यह है कि बिल्डर के दोनों बेटे और बिल्डर खुद को बीजेपी का नेता बताते हैं. हालांकि पुलिस ने इनकार किया है कि उनका बीजेपी से कोई संबंध है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.