नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से ट्रक हादसे की खबर सामने आई है. आमने सामने से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों ट्रकों को मौके से हटा दिया गया है.
दोनो ट्रकों के उड़े परखच्चे
हादसा साहिबाबद के अर्थला में मेट्रो पिलर के पास हुआ. दरअसल एक ट्रक दिल्ली की ओर से आ रहा था. दूसरा ट्रक यूपी की ओर से. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि यूपी की ओर से आ रहा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था. ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था जिसके चलते वो दिल्ली से आ रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गए.
डिवाइडर ना होता तो दुकानों में घुस जाता ट्रक
दोनों ट्रकों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि ट्रकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. दोनों में से एक ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी. जिसके बाद वो डिवाइडर पर भी चढ़ गया.
अगर डिवाइडर नहीं होता, तो पास की दुकानों में ट्रक घुस जाता और तबाही मच सकती थी. हादसे के बाद दिल्ली की तरफ आने और जाने वाले जीटी रोड पर जाम लग गया.
तेज धमाके की आवाज से जमा हुई भीड़
आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने ट्रकों को आपस में भिड़े देखा, जिसके बाद कुछ लोग ने घायल ट्रक ड्राइवरों को ट्रक से बाहर निकाला.
एक ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. एक ट्रक ड्राइवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के वक्त मौजूद लोगों का अंदेशा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था. जिसके चलते ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच करने की बात कही है.
पास में है मेट्रो स्टेशन
ये हादसा मेट्रो पिलर नंबर 369 के पास हुआ. यहां से थोड़ी ही दूरी पर अर्थला का मेट्रो स्टेशन है और बिल्कुल नजदीक अर्थला पीर है. ये इलाका काफी व्यस्त रहता है और यहां पर 24 घंटे ट्रैफिक बना रहता है.