नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक प्लास्टिक के कट्टे में 8-10 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. शव जिस कट्टे में बंद पड़ा था उससे बदबू आ रही थी. इससे शव के एक हप्ते पुराने का अंदेशा लगाया जा रहा है. घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके का है.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. साथ ही शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. बच्ची के बारे में फिलहाल पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या के बाद उसका शव किसी जगह छुपा कर रखा गया था. मौका मिलते ही उसे बोरी में डालकर ठिकाने लगा दिया गया. घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके का है. यह एक रिहायशी इलाका है. इसके बीचो-बीच कूड़े का ढेर लगा हुआ है. बच्ची का शव बोरी में भरकर इसी कूड़े के ढेर में फेंका गया था.
ये भी पढ़ें- दुकानदार ने मांगे पैसे तो महिला पुलिसकर्मी ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों के चल रहे 20 गैंग, 100 की गिरफ्तारी और 50 लाख की वसूली
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या गला दबाकर की गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.