नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के इन हालातों के बीच लगातार एक दूसरे की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देखने को मिला है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कुछ लोगों को सूचना मिली, कि अस्पतालों में ब्लड की कमी हो रही है. इसके बाद लोग ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देने के लिए पहुंच गए.
मुश्किल में काम आ रहे अजनबी
मुश्किल में लगातार अजनबी काम आ रहे हैं. ये बात सभी जगह देखने को मिल रही है. इससे लोगों का जज्बा भी देखने को मिल रहा है, कि वो देश के प्रति कितने ईमानदार हैं. एक दूसरे की सेवा का जज्बा इस समय नजर आ रहा है. भले ही सोशल डिस्टेंसिंग ने आपस में सब को दूर कर दिया हो, लेकिन भारतीयों के दिल कितने करीब हैं. ये इन दिनों में ही बेहतर नजर आ रहा है.