नई दिल्ली/गाजियाबाद : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक पहुंच हर वर्ग के बीच बढ़ाने में जुट गई हैं. रविवार को इसी कड़ी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने गाजियाबाद में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के व्यापारी यहां भारी तादाद में पहुंचे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंच से अयोध्या और बनारस का जिक्र किया.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने मंच से व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, लोकदल समेत तमाम पार्टियों को अलग-अलग शासन देकर देख लिया. इन के शासन में उत्तर प्रदेश का हर व्यापारी त्रस्त हो गया था. उद्योग उत्तर प्रदेश में चल नहीं रहा था. नौकरियों के अवसर नहीं थे, लोग निराश थे. लोगों में उत्साह नहीं बचा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यूपी को विकास की सरकार दी.
पीयूष गोयल ने मंच से कहा कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर का काम सदियों से सब की मांग थी. जिसको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देता हूं. उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : वैश्य महापंचायत ने लिया बड़ा फैसला, एक ही प्रत्याशी को देंगे ढाई लाख वोट
कार्यक्रम के आयोजक और बीजेपी से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से यहां पर हजारों की तादाद में व्यापारी पहुंचे हैं. इसका उद्देश्य यह है, कि व्यापारी बताना चाहता है कि वह सरकार के समर्थन में है. व्यापारी समाज वह समाज है, जो सबसे अधिक टैक्स देता है. देश की बेहतर सेवा तभी होगी, जब व्यापारी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके चुनावी मायने भी हैं. इस महाकुंभ में जो भी शामिल हुआ है, वह मोदी और योगी के समर्थन में है.