नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ. अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना बांट रहा गाजियाबाद का सरकारी अस्पताल, देखिए लापरवाही की तस्वीरें
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि या कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद जांच करवाई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रभु की कृपा से फिलहाल स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है. लोगों से अपील है कि कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है आप सभी लोग अपना ध्यान रखें.