ETV Bharat / city

'तन समर्पित मन समर्पित, देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं' विचार गोष्ठी में बोले- सुधांशु त्रिवेदी

गाजियाबाद में बीजेपी सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित विचार गोष्ठी में शिरकत की. डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने संगठन के कार्य की सराहना करते हुए सेवा भाव की बात कही.

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने की विचार गोष्ठी में शिरकत
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने की विचार गोष्ठी में शिरकत
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सेवा प्रकल्प संस्थान के वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे. इस विचार गोष्ठी का विषय 'भारतीयता और सेवा कार्य' था.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह संगठन समाज के अंदर बिना किसी प्रसिद्धी की आकांक्षा लिए सेवा भाव का कार्य कर रहा है. इस तरह के विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत कर जानकारी बढ़ती है, साथ ही मनोभाव भी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सोच को सकारात्मकता की तरफ ले जाते हैं. साथ ही उन्होंने संस्था का आदर्श वाक्य बताया 'तन समर्पित मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं'.

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने की विचार गोष्ठी में शिरकत

ये भी पढ़ें: चिकित्सक अब 70 आयु वर्ष आयु तक दे सकेंगे सेवा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम का फैसला

गौरतलब है कि वनवासी कल्याण आश्रम समिति देशभर के कई हिस्सों में आश्रम चलाती है. जहां पर जरूरतमंदों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जाता है. साथ ही यह संस्था वनवासियों के लिए भी मुख्य रूप से कार्य करती है. हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में आश्रम में रहने वाले लोग भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सेवा प्रकल्प संस्थान के वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे. इस विचार गोष्ठी का विषय 'भारतीयता और सेवा कार्य' था.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह संगठन समाज के अंदर बिना किसी प्रसिद्धी की आकांक्षा लिए सेवा भाव का कार्य कर रहा है. इस तरह के विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत कर जानकारी बढ़ती है, साथ ही मनोभाव भी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सोच को सकारात्मकता की तरफ ले जाते हैं. साथ ही उन्होंने संस्था का आदर्श वाक्य बताया 'तन समर्पित मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं'.

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने की विचार गोष्ठी में शिरकत

ये भी पढ़ें: चिकित्सक अब 70 आयु वर्ष आयु तक दे सकेंगे सेवा, पूर्वी दिल्ली नगर निगम का फैसला

गौरतलब है कि वनवासी कल्याण आश्रम समिति देशभर के कई हिस्सों में आश्रम चलाती है. जहां पर जरूरतमंदों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जाता है. साथ ही यह संस्था वनवासियों के लिए भी मुख्य रूप से कार्य करती है. हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में आश्रम में रहने वाले लोग भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.