ETV Bharat / city

आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक पर बवाल, भाजपा विधायक ने Director को दी चेतावनी - भाजपा विधायक सुनील शर्मा

फिल्म आदिपुरुष का टीजर जब से लॉच हुआ है तभी से विवादों में घिरा हुआ है. इसी क्रम में साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा (Sahibabad BJP MLA Sunil Sharma) ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की चेतावनी दे दी है.

ghaziabad news
आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' (Director Om Raut of film Aadi Purush) का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. कृति सेनन मां सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को फिल्म में रावण का किरदार दिया गया है. जारी फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

भाजपा विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो अच्छा नहीं है. फिल्म के ट्रेलर में हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं, जबकि हनुमान चालीसा में लिखा है. ‘‘कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे’’ यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का उल्लेख है, लेकिन आपने हनुमान जी को क्या पहना दिखाया है? यह एक घिनोना कार्य है.

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा
सुनील शर्मा का कहना है कि सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार कर रहा हैं. हिंदू धर्म के जो पौराणिक चरित्र हैं उनसे छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा. भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है. माथे पर न ही तिलक है न ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह एक मुगली तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं हो सकता.
delhi news in hindi
भाजपा विधायक ने ओम राउत को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें : आदिपुरुष को करने से इतना डर गए थे प्रभास, देखिए वीडियो

भाजपा विधायक ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा सिर्फ हमारे देवी-देवताओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है? मेरा बॉलीवुड के निर्देशकों एवं निर्माताओं से सवाल है कि क्या बॉलीवुड में किसी और के भगवान पर इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत है क्या? जिस तरह से सनातनी संस्कृति के साथ छेडछाड किया गया है. इससे मुझे फिल्म के निर्माण में कटरपंथियों की साजिश लग रही है. सुनील शर्मा विधायक (BJP MLA Sunil Sharma) ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं फिल्म निर्माण से जुडी सम्पूर्ण टीम को आगह किया है कि अपनी फिल्म आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्य हटा लिए जाये अन्यथा फिल्म का विरोध किया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' (Director Om Raut of film Aadi Purush) का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. कृति सेनन मां सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को फिल्म में रावण का किरदार दिया गया है. जारी फिल्म के टीजर में प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देख फैंस बेहद खुश हैं. सैफ अली खान को रावण के किरदार में देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स सैफ को रावण के किरदार में मुगल शासक बता रहे हैं.

भाजपा विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो अच्छा नहीं है. फिल्म के ट्रेलर में हनुमान जी के अंगवस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं, जबकि हनुमान चालीसा में लिखा है. ‘‘कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे’’ यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का उल्लेख है, लेकिन आपने हनुमान जी को क्या पहना दिखाया है? यह एक घिनोना कार्य है.

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा
सुनील शर्मा का कहना है कि सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार कर रहा हैं. हिंदू धर्म के जो पौराणिक चरित्र हैं उनसे छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा. भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है. माथे पर न ही तिलक है न ही त्रिपुंड, हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह एक मुगली तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं हो सकता.
delhi news in hindi
भाजपा विधायक ने ओम राउत को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें : आदिपुरुष को करने से इतना डर गए थे प्रभास, देखिए वीडियो

भाजपा विधायक ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा सिर्फ हमारे देवी-देवताओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है? मेरा बॉलीवुड के निर्देशकों एवं निर्माताओं से सवाल है कि क्या बॉलीवुड में किसी और के भगवान पर इस तरह की फिल्म बनाने की हिम्मत है क्या? जिस तरह से सनातनी संस्कृति के साथ छेडछाड किया गया है. इससे मुझे फिल्म के निर्माण में कटरपंथियों की साजिश लग रही है. सुनील शर्मा विधायक (BJP MLA Sunil Sharma) ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक, निर्माता एवं फिल्म निर्माण से जुडी सम्पूर्ण टीम को आगह किया है कि अपनी फिल्म आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्य हटा लिए जाये अन्यथा फिल्म का विरोध किया जाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.