ETV Bharat / city

राकेश टिकैत ने विपक्ष से BJP की राजनैतिक हत्या करने की सुपारी ली : BJP विधायक सुनील शर्मा - बीजेपी की राजनैतिक हत्या की सुपारी

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसको लेकर बीजेपी नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आए हैं. आज साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्षी दलों से बीजेपी की राजनैतिक हत्या करने की सुपारी ली है.

BJP विधायक सुनील शर्मा
BJP विधायक सुनील शर्मा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर समेत कई सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसको लेकर साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि न तो यह आंदोलन किसानों का है और न ही किसानों के लिए है. यह आंदोलन मंडी के एजेंटों द्वारा प्रोयोजित है.

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्षी दलों से भाजपा की राजनैतिक हत्या करने के लिए सुपारी ली है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के सुशासन के साथ है. भाजपा के जनप्रतिनिधि जो अपने क्षेत्रों में जाते हैं तो उन पर पत्थर बरसाए जाते हैं. जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का बरताव तालिबानी सोच का व्यक्ति ही कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक पार्टी है और देश भाजपा का सम्मान करता है.

'टिकैत ने ली बीजेपी की हत्या की सुपारी'

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से की

भाजपा विधायक ने कहा राकेश टिकैत बौखलाए हुए हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो सुपारी ली थी कि 2022 में बीजेपी का नुकसान करूंगा, वो अब नुकसान नहीं कर पा रहे हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा. किसान भाजपा के साथ है.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यूपी में तालिबान की तर्ज पर बनेगी सरकार

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा ये किसानों का आंदोलन नहीं है और किसानों के लिए आंदोलन नहीं है. किसान आंदोलन मंडी के एजेंटों द्वारा प्रायोजित आंदोलन है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की उम्मीद नहीं : राकेश टिकैत

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए राकेश टिकैत देशभर में महापंचायत कर रहे हैं. यूपी के पीलीभीत में राकेश टिकैत ने बयान दिया था कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा बंदूक की नोक पर तालिबान की तरह जबरन सरकार बनाने का काम करेगी. इससे पहले भी पंचायत चुनाव में भाजपा ने जमकर हेराफेरी की थी. कहीं पर्चे भरने से लोगों को रोका गया तो कहीं पर पर्चा खारिज कर दिया गया.

इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई पटकथा लिख रहे हैं.

विधायक ने कहा हमारी सरकार आने के बाद विकासवाद की राजनीति की ओर नए आयाम दिए गए. देश का पहला कैलाश मानसरोवर साहिबाबाद में बना वर्षों से लटकी और अधर्म में पड़ी और भ्रष्टाचार में फंसे परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया. साहिबाबाद में जाम की भयावह स्थिति थी जिसे जाम मुक्त बनाने के लिए चार वर्षों में पांच नए फ्लाईओवर और चार अंडरपास का निर्माण हुआ और अधर्म में पड़ी एलिवेटेड रोड को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया.

बीजेपी विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

24 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना सच कर दिखाया है. साहिबाबाद में सड़कों की खस्ता हालत थी. दो हज़ार किलोमीटर सड़कों को सुगम बनाया गया. 90 प्रतिशत से अधिक सड़कों को युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त किया गया. हल्की बारिश में पूरे साहिबाबाद में जलभराव हो जाता था. हमने प्राथमिकता से नालों और सड़कों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की. सार्वजनिक शौचालयों का अभाव था और अब 40 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ.

क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास किया गया. साहिबाबाद देश का ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां मेट्रो, हवाई अड्डा, हाई स्पीड ट्रेन जैसी आधुनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध है. हमने वर्षों से गरीबों को हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति के लिए साप्ताहिक बाजारों से वसूली बंद कराई. कौशांबी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया.

विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्य:

• उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क इंदिरापुरम में बनाया.

• पांच करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धार किया.

• विधानसभा क्षेत्र के सभी सात थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कराई.

• 3 नए पुलिस थानों का निर्माण कराया.

•78 करोड़ की लागत से 56 एमएलडी के साथ राजनगर एक्सटेंशन में एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया.

• 49.42 लाख की लागत से कुटी मंदिर एवं समाधि का सौंदर्यीकरण. कोयल एंक्लेव में चार करोड़ की लागत से छठ घाट का जीर्णोद्धार कराया.

• स्ट्रीट लाइट, वर्षों से जलभराव समस्या से निदान दिला कर ज्ञानी बॉर्डर रोड का निर्माण कराया.

• राजनगर एक्सटेंशन में 85 करोड़ की लागत से जीटी रोड नाला मुख्य एवं सर्विस रोड का निर्माण कराया.

• भोपुरा वजीराबाद रोड का निर्माण कराकर साहिबाबाद को जाम मुक्त कराया.

• सरकारी अस्पताल के लिए इंदिरापुरम मकनपुर में जमीन चिन्हित की गई और नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क जमीन हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव पास कराया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर समेत कई सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसको लेकर साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि न तो यह आंदोलन किसानों का है और न ही किसानों के लिए है. यह आंदोलन मंडी के एजेंटों द्वारा प्रोयोजित है.

बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्षी दलों से भाजपा की राजनैतिक हत्या करने के लिए सुपारी ली है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के सुशासन के साथ है. भाजपा के जनप्रतिनिधि जो अपने क्षेत्रों में जाते हैं तो उन पर पत्थर बरसाए जाते हैं. जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का बरताव तालिबानी सोच का व्यक्ति ही कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक पार्टी है और देश भाजपा का सम्मान करता है.

'टिकैत ने ली बीजेपी की हत्या की सुपारी'

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से की

भाजपा विधायक ने कहा राकेश टिकैत बौखलाए हुए हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो सुपारी ली थी कि 2022 में बीजेपी का नुकसान करूंगा, वो अब नुकसान नहीं कर पा रहे हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा. किसान भाजपा के साथ है.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यूपी में तालिबान की तर्ज पर बनेगी सरकार

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने टिकैत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा ये किसानों का आंदोलन नहीं है और किसानों के लिए आंदोलन नहीं है. किसान आंदोलन मंडी के एजेंटों द्वारा प्रायोजित आंदोलन है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए पीएम मोदी से रिटर्न गिफ्ट की उम्मीद नहीं : राकेश टिकैत

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए राकेश टिकैत देशभर में महापंचायत कर रहे हैं. यूपी के पीलीभीत में राकेश टिकैत ने बयान दिया था कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा बंदूक की नोक पर तालिबान की तरह जबरन सरकार बनाने का काम करेगी. इससे पहले भी पंचायत चुनाव में भाजपा ने जमकर हेराफेरी की थी. कहीं पर्चे भरने से लोगों को रोका गया तो कहीं पर पर्चा खारिज कर दिया गया.

इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई पटकथा लिख रहे हैं.

विधायक ने कहा हमारी सरकार आने के बाद विकासवाद की राजनीति की ओर नए आयाम दिए गए. देश का पहला कैलाश मानसरोवर साहिबाबाद में बना वर्षों से लटकी और अधर्म में पड़ी और भ्रष्टाचार में फंसे परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया. साहिबाबाद में जाम की भयावह स्थिति थी जिसे जाम मुक्त बनाने के लिए चार वर्षों में पांच नए फ्लाईओवर और चार अंडरपास का निर्माण हुआ और अधर्म में पड़ी एलिवेटेड रोड को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया.

बीजेपी विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

24 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना सच कर दिखाया है. साहिबाबाद में सड़कों की खस्ता हालत थी. दो हज़ार किलोमीटर सड़कों को सुगम बनाया गया. 90 प्रतिशत से अधिक सड़कों को युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त किया गया. हल्की बारिश में पूरे साहिबाबाद में जलभराव हो जाता था. हमने प्राथमिकता से नालों और सड़कों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की. सार्वजनिक शौचालयों का अभाव था और अब 40 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ.

क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास किया गया. साहिबाबाद देश का ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां मेट्रो, हवाई अड्डा, हाई स्पीड ट्रेन जैसी आधुनिक यातायात की सुविधा उपलब्ध है. हमने वर्षों से गरीबों को हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति के लिए साप्ताहिक बाजारों से वसूली बंद कराई. कौशांबी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया.

विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्य:

• उत्तर प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क इंदिरापुरम में बनाया.

• पांच करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट का जीर्णोद्धार किया.

• विधानसभा क्षेत्र के सभी सात थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कराई.

• 3 नए पुलिस थानों का निर्माण कराया.

•78 करोड़ की लागत से 56 एमएलडी के साथ राजनगर एक्सटेंशन में एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया.

• 49.42 लाख की लागत से कुटी मंदिर एवं समाधि का सौंदर्यीकरण. कोयल एंक्लेव में चार करोड़ की लागत से छठ घाट का जीर्णोद्धार कराया.

• स्ट्रीट लाइट, वर्षों से जलभराव समस्या से निदान दिला कर ज्ञानी बॉर्डर रोड का निर्माण कराया.

• राजनगर एक्सटेंशन में 85 करोड़ की लागत से जीटी रोड नाला मुख्य एवं सर्विस रोड का निर्माण कराया.

• भोपुरा वजीराबाद रोड का निर्माण कराकर साहिबाबाद को जाम मुक्त कराया.

• सरकारी अस्पताल के लिए इंदिरापुरम मकनपुर में जमीन चिन्हित की गई और नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क जमीन हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव पास कराया.

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.