ETV Bharat / city

भाजपा विधायक की अधिकारियों को चेतावनी, मांस और मीट की दुकानें हो बंद

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों को मांस और मीट बंद करने की चेतावनी दे डाली. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

भाजपा विथायक की अधिकारियों को चेतावनी
भाजपा विथायक की अधिकारियों को चेतावनी
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधानसभा से दोबारा विधायक चुने गए हैं. उन्होंने तक़रीबन 9 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर के स्वागत के लिए लोनी के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया. नगर पालिका में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी दे डाली. खुले मंच से चेतावनी देने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने संबोधन का वीडियो ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से भी शेयर किया है.

भाजपा विथायक की अधिकारियों को चेतावनी

"अधिकारी सुन लें लोनी में किसी के भी संरक्षण में मांस और मीट की दुकान चल रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें अन्यथा वो अधिकारी लोनी में नहीं रह पाएगा. लोनी में मांस कटान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोनी में राम राज्य है और राम राज्य में मांस की दुकान नहीं होती है. लोनी में सिर्फ दूध और घी की नदियां बहेंगी. गौसंरक्षण और संवर्धन होगा" लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह बयान दिया है.

मांस और मीट की दुकाने हो बंद

लोनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने बाद नंदकिशोर गुर्जर ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोनी की जनता को देते हुए कहा था कि जनता ने एक बार फिर लोनी में रामराज्य स्थापित करने के लिए जनादेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधानसभा से दोबारा विधायक चुने गए हैं. उन्होंने तक़रीबन 9 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर के स्वागत के लिए लोनी के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया. नगर पालिका में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए खुले मंच से अधिकारियों को चेतावनी दे डाली. खुले मंच से चेतावनी देने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने संबोधन का वीडियो ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से भी शेयर किया है.

भाजपा विथायक की अधिकारियों को चेतावनी

"अधिकारी सुन लें लोनी में किसी के भी संरक्षण में मांस और मीट की दुकान चल रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें अन्यथा वो अधिकारी लोनी में नहीं रह पाएगा. लोनी में मांस कटान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोनी में राम राज्य है और राम राज्य में मांस की दुकान नहीं होती है. लोनी में सिर्फ दूध और घी की नदियां बहेंगी. गौसंरक्षण और संवर्धन होगा" लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यह बयान दिया है.

मांस और मीट की दुकाने हो बंद

लोनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने बाद नंदकिशोर गुर्जर ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोनी की जनता को देते हुए कहा था कि जनता ने एक बार फिर लोनी में रामराज्य स्थापित करने के लिए जनादेश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.