नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया है, उसका कंट्री कोड पाकिस्तान का है.
जैसे ही ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान से धमकी मिली है. वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोनी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
अनुष्का शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर आमतौर पर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के खिलाफ लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया था कि वेब सीरीज में पाकिस्तान को पाक साफ दिखाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा भी विधायक बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. कई अन्य मामलों पर भी नंदकिशोर गुर्जर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर उनके द्वारा दिए गए कुछ बयानों का हवाला देते हुए धमकी दी है.
'फर्जी हो सकता है नंबर'
पुलिस को शक है कि यह नंबर फर्जी हो सकता है. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से यह फोन कॉल किया गया है. जिससे लोकेशन आसानी से ट्रेस नहीं हो पाती है. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से फोन के डिस्प्ले पर दिखने वाले नंबरों का डिजिट भी बदला जा सकता है.
हालांकि तमाम चीजें अभी जांच का विषय है. फिलहाल इस मामले में नंदकिशोर गुर्जर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. हमेशा बेबाकी से सभी मामलों पर बोलने वाले नंदकिशोर गुर्जर इस मामले पर कब सामने आकर बयान देते हैं. यह देखने वाली बात होगी.