नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से मुरादनगर में 25 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगवाने के लिए कहा है. जिससे कि मुरादनगर क्षेत्र के लोगों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अतुल गर्ग ने विधायक निधि से दिए 50 लाख रुपये
इस दौरान विधायक अजीत पाल त्यागी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी के समय में वह अपने घरों में सुरक्षित रहे जरूरी काम होने पर ही घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकले.