ETV Bharat / city

गाजियाबाद :बीजेपी नेता की बाइक ओवरटेक कर मारपीट - Govindapuram Ghaziabad

कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में बीजेपी नेता से हुई मारपीट के मामले में शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि मामला एक जमीन को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

BJP leader beaten up in Govindpuram in Ghaziabad
बीजेपी नेता गोविंदपुरम
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में बीच सड़क पर भाजपा के स्थानीय नेता को रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. डासना इलाके में रहने वाले स्थानीय बीजेपी नेता दिनेश कुमार का आरोप है कि आज वो अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी गाड़ी सवार पांच लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद दिनेश और उनके भाई को बाइक से उतारकर उनके साथ मारपीट की गई. मामले से जुड़ी एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में रोड पर हाथापाई होते हुए नजर आ रही है. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

रंजिश के तहत मारपीट का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि रंजिश के तहत उन पर हमला करने की कोशिश की गई है. बीच रोड पर हुई इस हाथापाई से यह भी साफ है कि मारपीट करने वाले आरोपियों के हौसले कितने बुलंद थे. घटनास्थल के पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुई. हालांकि कैमरा काफी दूर लगा हुआ है, जिससे आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं दिखाई दे रहे.

अभी नहीं हुई गिरफ्तारी

शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि मामला एक जमीन को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में बीच सड़क पर भाजपा के स्थानीय नेता को रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. डासना इलाके में रहने वाले स्थानीय बीजेपी नेता दिनेश कुमार का आरोप है कि आज वो अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी गाड़ी सवार पांच लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद दिनेश और उनके भाई को बाइक से उतारकर उनके साथ मारपीट की गई. मामले से जुड़ी एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में रोड पर हाथापाई होते हुए नजर आ रही है. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

रंजिश के तहत मारपीट का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि रंजिश के तहत उन पर हमला करने की कोशिश की गई है. बीच रोड पर हुई इस हाथापाई से यह भी साफ है कि मारपीट करने वाले आरोपियों के हौसले कितने बुलंद थे. घटनास्थल के पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुई. हालांकि कैमरा काफी दूर लगा हुआ है, जिससे आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं दिखाई दे रहे.

अभी नहीं हुई गिरफ्तारी

शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि मामला एक जमीन को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.