नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी के महानगर संगठन द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के तहत पार्टी द्वारा सेवा के कार्य किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में गाजियाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत आज नवयुग मार्केट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 75 दिव्यांग लोगों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए. दिव्यांगों को कानों में लगाई जाने वाली मशीन, ट्राई साइकिल और बैसाखी वितरित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवा भाव देशवासियों को कमजोर वर्ग की सेवा करने की प्रेरणा देता है. पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि हम जनता को संदेश दे सकें कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी और पार्टी का यही लक्ष्य है कि अंतिम छोर के व्यक्ति को भी अपने साथ लेकर चल सके.
सेवा सप्ताह के तहत महानगर के 70 स्थानों पर फल वितरण का कार्यक्रम, 70 कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान, 70 स्थानों पर वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. इनमें से 7 दिन तक प्रत्येक दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.