नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी से बीजेपी पार्षद मनोज गोयल ने कहा है कि विकास हमारी प्राथमिकता नहीं है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता जीवन बचाना है. मनोज गोयल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि उनके वार्ड के विकास कोटे में इस्तेमाल होने वाले 50 लाख रुपये की राशि को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने,और उन्हें भरवाने के लिए इस्तेमाल किया जाए.
50 लाख की राशि ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने में खर्च करने की मांग
जीवन रक्षक संजीवनी के तौर पर सिर्फ ऑक्सीजन काम कर रही है. जिसकी आपूर्ति मांग से कम हो रही है. उन्होंने कहा कि बहुत से अस्पतालों में आज भी बोर्ड लगा रखे हैं कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को नहीं लिया जा सकता है.
इसलिए उन्होंने इस भयानक विपत्ति को देखते हुए अपने वार्ड के विकास के कोटे में से 50 लाख की राशि सिलेंडर खरीदने और उनको भरवाने के लिए खर्च करने का निर्णय लिया है.
'फिलहाल जिंदगी बचाना प्राथमिकता'
पार्षद मनोज गोयल मानते हैं कि विकास के लिए बाद में भी वक्त और राशि एकत्रित की जा सकती है. लेकिन फिलहाल जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसीलिए उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. हालांकि अभी तक नगर आयुक्त की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.