ETV Bharat / city

गाजियाबादः ट्रेन के आगे आई बाइक, सवार कूदकर भागा - मसूरी चलती ट्रेन बाइक

गाजियाबाद के मसूरी में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, ट्रेन के आगे एक बाइक सवार आ गया था और अचानक आई ट्रेन को देखकर ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग गया, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया.

bike came in front of moving train in ghaziabad bike rider jumped and escaped from the spot
गाजियाबाद चलती ट्रेन बाइक
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 3:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के आगे एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार यहां रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. अचानक आई ट्रेन को देखकर बाइक सवार ने ट्रैक पर ही बाइक छोड़ दी और मौके से फरार हो गया.

चलती ट्रेन के आगे आई बाइक

ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रैक पर बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई गई. वहीं लोगों ने जोरदार आवाज सुनी और भीड़ लग गई. इस बीच ट्रेन के ड्राइवर ने धीरे-धीरे ब्रेक लगाए. ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. क्योंकि हल्की सी चूक की वजह से ट्रेन पटरी से भी उतर सकती थी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की मदद से बाइक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया है.

रेलवे रूट हुआ बाधित

घटना के बाद काफी देर तक रेलवे रूट बाधित रहा. संबंधित रेलवे रूट को सुचारू करवाने के लिए रेलवे की प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. उन्हीं की निगरानी में बाइक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया और ट्रेन को रवाना करके बाकी के रेलवे रूट को भी सुचारू किया गया.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ आकाश नगर से रोड पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्य की वजह से बंद है, जिसके चलते कुछ लोग शॉर्टकट अपना रहे हैं. इसलिए रेलवे ट्रैक से गुजर रहे हैं. लेकिन लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. आरोपी बाइक ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के आगे एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार यहां रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. अचानक आई ट्रेन को देखकर बाइक सवार ने ट्रैक पर ही बाइक छोड़ दी और मौके से फरार हो गया.

चलती ट्रेन के आगे आई बाइक

ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रैक पर बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई गई. वहीं लोगों ने जोरदार आवाज सुनी और भीड़ लग गई. इस बीच ट्रेन के ड्राइवर ने धीरे-धीरे ब्रेक लगाए. ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. क्योंकि हल्की सी चूक की वजह से ट्रेन पटरी से भी उतर सकती थी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की मदद से बाइक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया है.

रेलवे रूट हुआ बाधित

घटना के बाद काफी देर तक रेलवे रूट बाधित रहा. संबंधित रेलवे रूट को सुचारू करवाने के लिए रेलवे की प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. उन्हीं की निगरानी में बाइक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया और ट्रेन को रवाना करके बाकी के रेलवे रूट को भी सुचारू किया गया.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तरफ आकाश नगर से रोड पर जाने वाला रास्ता निर्माण कार्य की वजह से बंद है, जिसके चलते कुछ लोग शॉर्टकट अपना रहे हैं. इसलिए रेलवे ट्रैक से गुजर रहे हैं. लेकिन लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. आरोपी बाइक ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.