नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे पर गाड़ी पर डांस करने और हुड़दंग मचाने वाले मामले में 'पुष्पा' पर 20 हज़ार का चालान किया गया है. जी हां नेशनल हाईवे पर जिस गाड़ी की छत पर खड़े होकर कुछ युवक डांस कर रहे थे और एक दूसरे का वीडियो बना रहे थे, उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पुष्पा नाम की महिला के नाम पर है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके का है. ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी, जिसमें वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाया था कि कैसे हाईवे पर कार खड़ी कर कुछ युवक कार की छत पर चढ़कर डांस कर रहे हैं. यही नहीं गाड़ी के भीतर तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था. यह सब कुछ नेशनल हाईवे 9 पर हो रहा था. जिसकी वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ था. शक तो यह भी है कि युवक नशे में थे. लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल हो गया. वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा जिसमें गाड़ी का नंबर भी साफ नजर आ रहा था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 20 हज़ार का चालान किया है और मामले में आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाई-वे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके
बता दें कि कार गाजियाबाद के ही पंचवटी कॉलोनी की रहने वाली मिसेज़ पुष्पा के नाम रजिस्टर्ड है. जिनके नाम पर 20 हज़ार का फाइन भेजा गया है. ट्रैफिक पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि युवक कहीं नशे में तो नहीं थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियम तोड़ने पर चालान की कार्रवाई कर दी गई है. संबंधित गाड़ी जिस एड्रेस पर रजिस्टर्ड है, उस एड्रेस पर जाकर भी पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप