नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में गुरुवार शाम सभासद शिवराज सैनी को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने भोलू पंडित को गिरफ्तार किया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि शिवराज सैनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि 4 साल पहले हुए सभासद के चुनाव में निर्दलीय शिवराज सैनी जीत गए थे. जबकि कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भोलू को हार का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद से भोलू और शिवराज के परिवार के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है. गुरुवार शाम आपसी रंजिश में ही भोलू ने शिवराज सैनी पर हमला कर दिया.
आरोपी के साथियों की भी तलाश जारी
पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने अकेले इस वारदात को अंजाम नहीं दिया. ऐसे में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में आरोपी के साथ और कौन था. दरअसल ये वारदात थाने से थोड़ी ही दूरी पर गुरुवार शाम हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भोलू पंडित को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब राजनीति से शुरू हुई रंजिश में खून बहा हो. इससे पहले भी पश्चिमी यूपी से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. फिलहाल शिवराज घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है वहीं भोलू पुलिस हिरासत में है.