नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव केशव चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पेट्रोल-डीजल के दामों के हो रही बढ़ोतरी के विरोध में गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रकट जताया है.
ईटीवी भारत को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की गाजियाबाद महिला जिलाध्यक्ष संगीता चौधरी ने बताया कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं क्योंकि पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी की वजह से किसान कैसे खेतों पर काम करेंगे.
सरकार कर रही है मनमर्जी
ईटीवी भारत को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के युवा प्रदेश मंत्री गौरव यादव ने बताया कि जब पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे हैं, तो किसानों के गेहूं, चावल के भी दाम बढ़ने चाहिए, तभी तो वो पेट्रोल और डीजल खरीद पाएंगे. उनका कहना है कि सरकार अपनी मनमर्जी कर रही है.