नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन जारी है. आंदोलन को तेज करने के लिए सयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से लगातार कवायदे की जा रही हैं. दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को आज 4 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया गया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए जहां एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता लेटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा.
ये भी पढ़ें:-फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए नहीं लगानी होंगी लंबी लाइनें, फ़ोन पर मिलेगी सुविधा
किसान नेताओं ने ऐलान किया
किसान नेताओं ने ऐलान किया था कि 26 मार्च को दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले नेशनल हाईवे 9 को बंद किया जाएगा. किसानों के एलान को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली एनएच-9 की तमाम लेंस को बंद कर दिया है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
आज किसानों का भारत बंद सफल
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि आज किसानों का भारत बंद सफल हो रहा है. देशभर से भारत बंद को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह बहुत ही उत्साहजनक हैं.
किसानों का आंदोलन आगे बढ़ेगा
उन्होंने कहा जैसे-जैसे कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आगे बढ़ता जा रहा है ठीक वैसे ही आंदोलन के प्रति लोगों का समर्थन भी बढ़ रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केवल भारत बंद का आह्वान किया लेकिन आम जनता, ट्रेड यूनियन, व्यापारिक संगठन आदि ने किसानों के भारत बंद को सफल बनाने का काम किया है.
दो करोड़ रोजगार देने का वादा
भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार के सत्ता में आने के बाद युवाओं को एहसास हो रहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है आज किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए युवा भी सड़कों पर उतरा हुआ है.