नई दिल्ली/गाजियाबाद: बापूधाम थाने कि छत पर कुछ पुलिसवाले ड्यूटी के बाद फोल्डिंग पलंग पर बैठ कर आराम कर रहे थे. अचानक तेज हवा चलने लगी,और फिर जो हुआ वह बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाला था. घटना से जुड़ा हुआ फोटो भी सामने आया है, जो भी इस फोटो को देख रहा है, वह अपनी हैरानी जाहिर कर रहा है.
हवा में उड़कर बिजली की तारों पर लटका फोल्डिंग पलंग
दरअसल मामला उस समय का है, जब गाजियाबाद में तेज आंधी और बारिश आई थी. पुलिस वाले थाने की छत पर फोल्डिंग पलंग पर आराम कर रहे थे.इसी दौरान पुलिसकर्मी आंधी की वजह से छत से नीचे चले गए.थोड़ी देर बाद जब आंधी रुकी तो पुलिसकर्मियों ने वापस छत पर जाकर देखा,पलंग गायब था.ऐसे में पुलिस कर्मियों के लिए यह काफी हैरानी वाला था. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि पुलिसकर्मियों ने देखा तो फोल्डिंग पलंग पास में काफी ऊंचाई पर लगी हुई बिजली की तारों पर लटका हुआ था. पुलिसकर्मियों ने फोल्डिंग पलंग को उतारने के लिए मशक्कत शुरू की,पहले बिजली विभाग को बताया गया और फिर मौके पर संबंधित कर्मचारी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में थम रहा कोरोना का कहर, 25 मामले आए सामने, 281 डिस्चार्ज
काफी मशक्कत के बाद उतारा गया पलंग
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद पलंग को नीचे उतारा.इसके लिए बकायदा सीढ़ी लाई गई.स्थानीय लोगों ने मौके पर फोटो भी खींच लिया. इस फोटो को अब काफी लोग शेयर कर रहे हैं. फोटो लगातार वायरल हो रहा है. इसमें आश्चर्य की बात यह है कि कैसे एक फोल्डिंग पलंग ने पुलिसकर्मियों से लेकर बिजली विभाग तक के कर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी.
बिजली के तारों पर लटके हुए पलंग की वजह से तारों में कोई शार्ट सर्किट नहीं हुआ.क्योंकि आंधी आने की वजह से एहतियातन इलाके की बिजली कटी हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंधी की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. जिसमें भारी भरकम फोल्डिंग पलंग उड़ कर कई मंजिला बिल्डिंग से भी ज्यादा ऊंचाई पर लगी बिजली की तारों तक पहुंच गया.