नई दिल्ली\गाजियाबाद: भारी संख्या में सोमवार को अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिनपर लिखा था 'हम नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं'.
बार एसोसिएशन गाज़ियाबाद ने किया जमकर समर्थन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस बिल के समर्थन में भी आवाज़ उठनी शुरू हो गई है. बार एसोसिएशन गाज़ियाबाद नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरी है.
जिलाधिकारी और एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन गाज़ियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि हमने नागरिकता संशोधन कानून का पूरी तरह समर्थन किया है और इसी को लेकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है.
विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
गाज़ियाबाद में पहले भी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोग उतरे थे. बीते बुधवार को गाजियाबाद की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस बिल का समर्थन किया था साथ ही इस बिल का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.