नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था. इस मामले में गाजियाबाद के विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. हैरत की बात ये है कि आरोपी बैंक में काम करता है. महज 300 रुपये के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था. आरोपी काफी पढ़ा लिखा है.
बड़ी तादाद में फर्जी आधार कार्ड बरामद
आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी का नाम अनूप है. जिससे भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया गया है. आरोपी से बरामद चीजों में लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, वेब कैमरा, आई स्कैनर और लेमिनेशन मशीन के अलावा एक हार्ड डिस्क भी मिली है.
चुराए थे बैंक के दस्तावेज
आरोपी ने बैंक में से कुछ दस्तावेज चोरी कर लिए थे. पुलिस आरोपी के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि आरोपी अनूप बैंक के संसाधनों का भी भरपूर इस्तेमाल अपने फर्जीवाड़े में कर रहा था. पुलिस को शक है कि बैंक का दूसरे कर्मी भी उसके साथ शामिल हो सकते हैं.