नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे का रेलवे रोड मार्ग मुरादनगर के महत्वपूर्ण मार्गो में से एक है. बजरंग दल का कहना है कि इस रास्ते पर पर लगे कूड़े के ढेर से प्लास्टिक पॉलिथीन खाकर और सड़कों पर आवारा घूमने से रोड़ एक्सीडेंट में गायों की मृत्यु हो रही हैं. इसलिए वह गायों को गौशाला भेजने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने बजरंग दल के सदस्यों से की खास बातचीत.
बजरंग दल ने गायों की जान बचाने के लिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - cow issue
बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत का कहना है कि सड़कों पर पड़े कूड़े से प्लास्टिक पॉलिथीन खाकर और रोड एक्सीडेंट से गायों की मृत्यु हो रही है. इसीलिए वह गायों को गौशाला भेजने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
![बजरंग दल ने गायों की जान बचाने के लिए प्रशासन से लगाई मदद की गुहार Bajrang Dal seeks help from administration to save cows lives](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7452093-531-7452093-1591121583535.jpg?imwidth=3840)
Bajrang Dal seeks help from administration to save cows lives
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे का रेलवे रोड मार्ग मुरादनगर के महत्वपूर्ण मार्गो में से एक है. बजरंग दल का कहना है कि इस रास्ते पर पर लगे कूड़े के ढेर से प्लास्टिक पॉलिथीन खाकर और सड़कों पर आवारा घूमने से रोड़ एक्सीडेंट में गायों की मृत्यु हो रही हैं. इसलिए वह गायों को गौशाला भेजने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने बजरंग दल के सदस्यों से की खास बातचीत.
बजरंग दल ने लगाई मदद की गुहार
बजरंग दल ने लगाई मदद की गुहार