नई दिल्ली: बीजेपी सरकार ने गरीब लोगों के लिए आयुष्मान योजना शुरू की है. लेकिन इस योजना की हकीकत कुछ और ही बयां करती है. गाजियाबाद के रहने वाले मदनलाल को इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.
इलाज न करने का आरोप
गाजियाबाद के निवासी मदनलाल का आरोप है कि उन्हें उनकी पत्नी रेशमा उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गई. जहां आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल ने इलाज करने से इनकार कर दिया और कहा कि किसी बड़े अस्पताल में लेकर जाओ. इसके अलावा दूसरे निजी अस्पताल के रिसेप्शन पर भी आयुष्मान कार्ड लेने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर इलाज कराना है तो इसके लिए फीस देनी होगी.
इलाज का दिया आश्वासन
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अपनी सिक्योरिटी तोड़कर खास तौर पर रेशमा से मिलने आई थी और काफी देर तक उनसे बातचीत भी की और उनसे आशीर्वाद भी लिया था. आज कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी डॉली शर्मा उनसे मिलने पहुंची और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है कि वह उनका इलाज कराएंगी और गाजियाबाद के सीएमओ से भी इस बारे में उन्होंने बात की.
अगर उनका इलाज गाजियाबाद में नहीं होता तो वह दिल्ली एम्स तक भी जाएंगी. डॉली शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी उनसे रेशमा के बारे में लगातार पूछताछ करती रहती हैं कि रेशमा कैसी है ?