नई दिल्ली/गाजियाबाद: 2 दिन हुई बारिश की वजह से गाजियाबाद की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इन्हीं गड्ढों की वजह से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो पलट गया. इसके बाद सुबह से यहां जाम लगा रहा.
बारिश ने खोली दावों की पोल
थोड़ी सी बारिश के बाद ही गाजियाबाद में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. पहले ये दावा किया गया था कि बारिश में इस बार पानी नहीं भरेगा. लेकिन जीटी रोड पर ही जलभराव हो गया. साहिबाबाद में राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए
ऑटो में भरा था माल, लगा जाम
मेट्रो स्टेशन के पास टेंपो दिल्ली की तरफ जा रहा था और उसमें माल भरा हुआ था. जैसे ही टेंपो गड्ढे के पास पहुंचा, जलभराव की वजह से टेंपो चालक को पता नहीं चला कि गड्ढा बड़ा है. बस फिर क्या था टेंपो पलट गया. इसके बाद जलभराव और रोड पर पलटे ऑटो की वजह से लंबा जाम लग गया और दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी जूझना पड़ा.
सड़क के मटेरियल को लेकर उठे सवाल
सड़क में जिस तरह का मटीरियल इस्तेमाल किया जाता है उसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. थोड़ी सी बारिश के बाद ही गड्ढे बन जाने से यह सवाल उठता है कि किस तरह का घटिया मटेरियल का इस्तेमाल इन दिनों सड़कों में किया जा रहा है. गनीमत रही कि ऑटो चालक की जान बाल-बाल बच गई.