ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिनदहाड़े महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ, आरोपी फरार - अपराध

महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. इस दौरान 3 बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा और हाथ झुलस गया है. नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के घूकना इलाके का है. जहां पर महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. इस दौरान 3 बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

पुलिस कर रही है जांच
ये पदार्थ तेजाब जैसा बताया जा रहा है. महिला इसके बाद काफी ज्यादा डर गई. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान लिया है.

अस्पताल में उपचार के बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि महिला पर इस तरह से तेजाब फेंकने का मकसद क्या था.

मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा और हाथ झुलस गया है. नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

महिला पर फेंका एसिड जैसा पदार्थ

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के घूकना इलाके का है. जहां पर महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. इस दौरान 3 बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया.

पुलिस कर रही है जांच
ये पदार्थ तेजाब जैसा बताया जा रहा है. महिला इसके बाद काफी ज्यादा डर गई. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान लिया है.

अस्पताल में उपचार के बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि महिला पर इस तरह से तेजाब फेंकने का मकसद क्या था.

मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.



---------- 



Del_gzb_acid_ncr_buntyjatin

महिला पर दिनदहाड़े एसिड जैसा पदार्थ फेंका


दिनदहाड़े महिला पर एसिड जैसा पदार्थ फेंकने वाले आरोपी हुए फरार



गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया। जिससे महिला का चेहरा और हाथ झुलस गया है। नकाबपोश बदमाशों ने यह वारदात अंजाम दी है। महिला उसी इलाके में स्थानीय नेता भी है।

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के घूकना इलाके का है। जहां पर अमरीश कौर नाम की महिला अपने घर के पास के स्थानीय डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी। इस दौरान तीन बदमाश आए और उन्होंने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। यह पदार्थ तेजाब जैसा पदार्थ बताया जा रहा है। महिला इसके बाद काफी ज्यादा डर गई। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान लिया है। और अस्पताल में उपचार के बाद महिला ने एफ आई आर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि महिला पर इस तरह से तेजाब फेंकने का मकसद क्या था।

बाइट पीड़िता

पुलिस ने महिला को आश्वस्त किया है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। लेकिन दिनदहाड़े इस तरह से महिला पर तेजाब से अटैक हो जाता है और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगती है। यह सवाल बहुत बड़ा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है। पीड़ित महिला इलाके की स्थानीय नेता है और उस लिहाज से भी पुलिस तमाम रंजिश और अन्य एंगल खंगाल रही है।


मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.