नई दिल्ली/गाजियाबाद: उन दिनों उत्तर प्रदेश में बदमाशों की सामत आई हुई है. प्रशासन लगातार बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर के मकान पर कुर्क कार्रवाई की. लोनी के जवाहर नगर कॉलोनी में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर के मकान और प्लाट पर कुर्की की कार्रवाई की. जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश आशीष उर्फ हकला पर दिल्ली एनसीआर में 41 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
हकला थाना लोनी बॉर्डर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. बदमाश फिलहाल जेल में बंद है. आज न्यायालय के आदेश पर लोनी तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने तहसील कर्मचारियों और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के साथ मिलकर बदमाश के घर प्लॉट और एक कार को कुर्की की कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद दो पक्षों में जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में गुंडों बदमाशों पर हाल के कुछ सालों में कड़ी कार्रवाई देखी गई है. प्रशासन का दावा है कि इसी वजह से बदमाशों की कमर टूटी है. उनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर जब तक प्रशासन का शिकंजा नही कसा जाता, तब तक वे दोबारा क्राइम की दुनिया में खुद को मजबूत करते रहेंगे. अगर उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को प्रशासन को कुर्क करके इसी तरह से जप्त करने की कार्रवाई करेगा, तो बदमाशों के हौसले पस्त होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि न्याय व्यवस्था और प्रक्रिया के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी अमल में लाई जाती रहेंगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप