ETV Bharat / city

असालत नगर गांव: सरकारी नल खराब होने और सड़कें न बनने से ग्रामीण हुए परेशान - Asalat Nagar Village problem

ईटीवी भारत को असालत नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी ग्रामीणों ने बताया कि काफी लंबे समय से उनके यहां का रास्ता नहीं बना हुआ है. जिसकी वजह से बरसात में जलभराव होता है. इसके साथ ही कुछ सरकारी नल भी महीनों से खराब पड़े हैं.

Asalat Nagar Village people trouble due to failure of government tap and no roads in ghaziabad
असालत नगर गांव
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के असालत नगर गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. काफी शिकायतों के बावजूद भी वहां की सड़कें नहीं बन पाई हैं. इसके साथ ही काफी लंबे समय से कुछ सरकारी नल खराब पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

असालत नगर गांव में परेशानी में है जनता
6 महीने से कुछ सरकारी नल खराब हैं


ईटीवी भारत को असालत की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी गुलशन राजपूत ने बताया कि उनकी कॉलोनी में तकरीबन 6 महीने से कुछ सरकारी नल खराब पड़े हैं और जो कुछ सरकारी नल चल भी रहे हैं. उनके आसपास घास फूस उगी हुई है. जिसकी वजह से गंदगी फैली हुई है. गंदगी के कारण नल के पास पीने के लिए भी जाने का मन नहीं करता है.

Asalat Nagar Village people trouble due to failure of government tap and no roads in ghaziabad
सड़कें न बनने से ग्रामीण हुए परेशान
पानी की निकासी नहीं होने से होता है जलभराव
ईटीवी भारत को असालत नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी समस्या है कि उनके यहां का रास्ता कच्चा है. जबकि उनके गांव को आदर्श गांव कहा जाता है. हल्की सी बारिश में उनके यहां जलभराव हो जाता है. सांप और कीड़े निकलना यहां आम बात है. इस समस्या के निदान के लिए वह शासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के असालत नगर गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. काफी शिकायतों के बावजूद भी वहां की सड़कें नहीं बन पाई हैं. इसके साथ ही काफी लंबे समय से कुछ सरकारी नल खराब पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

असालत नगर गांव में परेशानी में है जनता
6 महीने से कुछ सरकारी नल खराब हैं


ईटीवी भारत को असालत की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी गुलशन राजपूत ने बताया कि उनकी कॉलोनी में तकरीबन 6 महीने से कुछ सरकारी नल खराब पड़े हैं और जो कुछ सरकारी नल चल भी रहे हैं. उनके आसपास घास फूस उगी हुई है. जिसकी वजह से गंदगी फैली हुई है. गंदगी के कारण नल के पास पीने के लिए भी जाने का मन नहीं करता है.

Asalat Nagar Village people trouble due to failure of government tap and no roads in ghaziabad
सड़कें न बनने से ग्रामीण हुए परेशान
पानी की निकासी नहीं होने से होता है जलभराव
ईटीवी भारत को असालत नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी समस्या है कि उनके यहां का रास्ता कच्चा है. जबकि उनके गांव को आदर्श गांव कहा जाता है. हल्की सी बारिश में उनके यहां जलभराव हो जाता है. सांप और कीड़े निकलना यहां आम बात है. इस समस्या के निदान के लिए वह शासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.