नई दिल्ली/गाजियाबाद: NCR में एक ऐसा भी इलाका है जहां इन दिनों लोग ख़ौफ के साये में जी रहे हैं. ख़ौफ किसी अपराधी का नहीं बल्कि खुद का मकान टूटने का है. बालाजी विहार के लोग इन दिनों इसी डर से दुखी है.
एनजीटी के आदेश पर बालाजी विहार में अवैध रूप से निर्मित 550 मकानों को तोड़ा जाना है. इन अवैध कानों पर क्रॉस का निशान लगाया गया है. तो वही नगर निगम की टीम ने इलाके में मुनादी भी कराई है.
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने स्थानीय निवासियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर हमारे मकानों को तोड़ा जाता है तो हम इसी झील में कूदकर अपनी जान दे देंगे. हमने अपने बरसों की मेहनत से इन मकानों को बनाया है. हम इन्हें ऐसे टूटने नहीं दे सकते. अगर नगर निगम और प्रशासन को कार्रवाई करनी है तो जमीन के दलालों पर करें. हमने अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर इन मकानों को खरीदा है.
जवान बेटियों को लेकर कहां जाएंगे-परिजन
बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि उनके घर में 5 जवान बेटियां हैं. एक तरफ बेटियों की शादी की चिंता है वहीं दूसरी तरफ सरकार हमारे घरों को तोड़ रही है. ऐसे में हम अपनी बेटियों को लेकर कहां जाएंगे. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर सरकार हमारे मकानों को तोड़ती है तो हम इसी झील में कूदकर अपनी जान दे देंगे.
नगर निगम करा रहा है मकान खाली कराने की मुनादी
बातचीत के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम इन मकानों को खाली कराने के लिए मुनादी करा रहा है. नगर निगम की गाड़ी कॉलोनी के बाहर से ही मुनादी कर लौट रही है. हम अपनी मेहनत की कमाई से बने घर को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. जब यहां पर अवैध कॉलोनी बन रही थी तब सभी अधिकारी खामोश थे. अगर उन्हें कार्रवाई करनी है तो जमीन बेचने वालों पर करे.