नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर 4 स्थित आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को डॉक्टर की निगरानी में मेडिसिन के साथ रोजाना भजन कीर्तन, योग और व्यायाम करवाया जाता है, ताकि दवाई के साथ-साथ तन मन में स्फूर्ति बनी रहे. ये भजन, कीर्तन और व्यायाम करवाने वाली कोई और नहीं बल्कि कोरोना संक्रमित मरीज में से एक मरीज साक्षी है.
साक्षी अपनी सेहत के साथ साथ वहां मौजूद सभी कोरोना संक्रमित लोगों का ख्याल भी रखती हैं. ये आइसोलेशन सेंटर स्थानीय RWA सैनिक फार्म, NGO, CSR और स्थानीय गुरुद्वारा के साथ और भी लोगों के सहयोग से चल रहा है.
ये भी पढ़ें : कोरोनाकाल: रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, कम ऑक्यूपेंसी के चलते रद्द करनी पड़ रही गाड़ियां
इस MCD स्कूल में 100 लोगों के आइसोलेट बेड की व्यवस्था है. जिसमें दवाई से लेकर खाने पीने और डॉक्टरी जांच की पूरी व्यवस्था है. यहां मौजूद सैनिक फार्म RWA प्रेसिडेंट हरदीप बल्ला ने बताया की पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना मरीजों के सेवा के लिए आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें : विकासपुरी इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं होने से लोगों में डर का माहौल
वहीं, स्थानीय निगम कर्मी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां आइसोलेट हुए सभी मरीजों के लिए फल फ्रूट की व्यवस्था करवाई है. रोजाना किसी न किसी कि ओर से अलग-अलग प्रकार के फ्रूट, खाना, दवाई मिलता रहता है. जिससे यहां आइसोलेट मरीजों की सेवा करने में आसानी होती है.