नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं. बात गाजियाबाद के रिस्तल गांव की करें तो यहां प्रत्येक लोग लॉकडाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं.
आम दिनों में गांव में बुजुर्ग हुक्का पीते, बच्चे क्रिकेट खेलते और गलियों में लोग घूमते नजर आते थे, लेकिन इन दिनों गांव के हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए गांव के प्रधान द्वारा अनाउंसमेंट कराकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई.
गांव के लोगों को समझाया गया कि किस तरह वह घर के अंदर रहकर इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं. गांव के तमाम लोगों ने प्रधान की इस अपील को गंभीरता से लिया, जिसका असर साफ तौर पर गांव में देखने को मिल रहा है. वहीं गांव को संक्रमित होने से रोकने के लिए प्रधान द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है.