नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है. जिला प्रशासन ने स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खोलने के निर्देश जारी कर दिए है. कोरोना के मामलों में कमी को देखते प्रशासन ने निर्देश जारी करते कर जिले में कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक जिले के सभी स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खुले रहेंगे. आंगनबाड़ी सेंटर भी अब खुल सकेंगे. वहीं, शादी समारोह व अन्य किसी भी आयोजन में पूर्ण क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि बंद व खुले दोनों स्थानों में मास्क की अनिवार्यता रहेगी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.
![जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-nct-gzb-01-corona-limitations-uplifted-7206664_17032022215912_1703f_1647534552_188.jpg)
इसे भी पढ़ेंः दो साल में पहली बार LNJP अस्पताल में नहीं है कोई कोरोना मरीज
बता दें कि गुरुवार को गाजियाबाद में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. मार्च में कोरोना के कुल 139 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 33 सक्रिय केस हैं.