नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारी हड़ताल बुलाई. जिससे बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. हड़ताल के चलते बैंक में कामकाज ठप्प होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वेतन वृद्धि की मांग पर हड़ताल
तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे. शनिवार को भी यह हड़ताल जारी रहेगी. वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
'करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल'
ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल में शामिल बैंक कर्मचारियों का कहा कि लगातार 3 साल से वेतन बढ़ोतरी की मांग वह सरकार से करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह हड़ताल पर गए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो 11,12 और 13 मार्च को भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और 1 अप्रैल 2020 को बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
लोगों को हुई परेशानी
बैंक कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल की जानकारी नहीं होने के चलते कई लोग रुपये निकालने और दूसरे कामों के लिए बैंक पहुंचे. लेकिन बैंक में कामकाज ठप्प होने से उन्हें मायूसी के साथ वापस लौटना पड़ा. इस हड़ताल से खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत हुई.