नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद की सीमाएं जनता कर्फ्यू के दौरान सील कर दी गई हैं. जहां पुलिस बल तैनात है. सिर्फ जरूरी सुविधाओं से जुड़े हुए वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है. बाकी वाहन चालकों को वापस जाने के लिए कहा जा रहा है.
नहीं बढ़ाए पुलिस का सिरदर्द
गाजियाबाद एसएसपी ने यह कहा है कि पुलिस की मुश्किलें ना बढ़ाएं और घरों से ना निकले. अगर जरूरी या इमरजेंसी है, तो ही निकले. जरूरत की हर चीज का सामान बाजार में उपलब्ध है. मेडिसिन से लेकर राशन तक पूरी तरह से उपलब्ध है. इसलिए किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है.
कुछ लोग कर रहे हैं बहस
दिल्ली के आनंद विहार सीमा पर कुछ लोग पुलिस से बहस कर रहे हैं और जाने की जिद कर रहे हैं जबकि वह जरूरी सुविधाओं या सेवाओं से जुड़े हुए भी नहीं है. ऐसे में पुलिस उन्हें समझा रही है और संयम बरतने के लिए कह रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि इस समय का लॉकडाउन उनकी सुविधा के लिए ही किया गया है ताकि उनकी सेफ्टी बनी रहे. इसलिए पुलिस की बात मान कर सभी घर वापस लौट जाएं.
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही
गाजियाबाद एसएसपी ने ये बात साफ कर दी है कि अगर बार-बार समझाने पर भी कोई नियम तोड़ता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. पहले पुलिस कर्मियों को कहा गया है कि बिना कार्यवाही समझाने की कोशिश की जाए. साथ ही रोड पर भी पुलिस की नजर है. खाली रोड देखकर अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर भी कार्यवाही के निर्देश हैं.