नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Covid 19 Omicron Variant) को लेकर गाजियाबाद पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने कड़े दिशा-निर्देश (new guidelines for Omicron) जारी किये हैं. विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो भी लोग विदेश से आ रहे हैं, उनको सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लाेगाें से अपील की है कि अगर लोगों को जानकारी मिले कि उनके आसपास कोई व्यक्ति विदेश से आया है, तो उसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने कहा कि जो लोग विदेश से आ रहे हैं, उनका टेस्ट करवाया जा रहा है. उनको एक हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को शासन से एक लिस्ट मिली है, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों के नाम हैं. ये सभी विदेश से लौट कर आए हैं. ये आंकड़े पिछले एक महीने के हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से करीब एक हजार लोगों की कोविड जांच (Covid 19 new Variant) हाे चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः पीएम साहब! हम उड़ानें बंद करने में देरी क्यों कर रहे: सीएम केजरीवाल
इसे भी पढ़ेंः Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में 6,990 नए मामले, 190 मौतें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. नए वेरिएंट (Covid 19 new Variant) खतरनाक नहीं हाेगा. उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वायरस (omicron update news) के भी वही सावधानियां हैं जो कोरोना के होते हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सभी सावधानियां रखें. मास्क को लेकर भी विशेष अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है. इसके अलावा लोगों से अपील भी की जा रही है कि अगर उन्हें किसी व्यक्ति के विदेश से लौटने की जानकारी है, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप