नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की धमक दिखनी शुरू हो गई है. इसी बीच आज AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए गाजियाबाद के मसूरी आएंगे.
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के आमद को लेकर मसूरी में समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. यहां ओवैसी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.