ETV Bharat / city

नौकरी छूट जाने से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:11 PM IST

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. शक है कि पुष्पेंद्र ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

after job loss a person suicide in Mussoorie at ghaziabad
मसूरी में व्यक्ति ने किया सुसाइड

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. शुरुआती जानकारी में कहा जा रहा है कि पुष्पेंद्र नाम के इस व्यक्ति ने आत्महत्या की है. बीते दिनों नौकरी चले जाने की वजह से पुष्पेंद्र काफी परेशान थे. वो अपने घर का गुजारा भी नहीं चला पा रहे थे. शक है कि पुष्पेंद्र ने इसी डिप्रेशन के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया है.

मसूरी में व्यक्ति ने किया सुसाइड

पुष्पेंद्र की मौत के बाद उनके घर में काफी ज्यादा दुख का माहौल है. पुष्पेंद्र अपने घर से बिना कुछ बताए निकल गए थे. परिवार वाले जब उन्हें तलाश रहे थे, उसी दौरान उनके रेलवे ट्रैक पर होने की खबर मिली. इसके बाद जैसे ही परिवार को पता चला कि पुष्पेंद्र की मौत हो गई है परिवार के पैरों तले की जमीन खिसक गई.

कोरोना काल में गया रोजगार

परिवार का कहना है कि कोरोना काल के दौरान ही पुष्पेंद्र का रोजगार चला गया. वह पूर्व में पेट्रोल पंप पर नौकरी किया करते थे. इसके बाद उन्होंने नौकरी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पर भी नौकरी नहीं मिली. घर में बेटियां भी हैं जिनकी जिम्मेदारी पुष्पेंद्र पर ही थी. जिसके कारण वह इतने डिप्रेशन में आ गए कि कोई और रास्ता नजर नहीं आया. इसलिए अचानक से उन्होंने यह कदम उठा लिया. पुष्पेंद्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है.



किराए के मकान में रहता है परिवार

पुष्पेंद्र का परिवार गंगापुरम इलाके में किराए पर रहता है. पुष्पेंद्र के दो बेटे शादीशुदा भी हैं लेकिन फिर भी उन्हें लगातार नौकरी जाने का दुख सता रहा था. हाल ही में उनकी बात एक फैक्ट्री में हुई थी लेकिन उस फैक्ट्री में भी काम नहीं बन पाया. आर्थिक संकट बढ़ने पर घर के किराए से लेकर बेटी की शादी की चिंता भी सता रही थी जिसे शायद वह सहन नहीं कर पाए. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला पूरी तरह से साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. शुरुआती जानकारी में कहा जा रहा है कि पुष्पेंद्र नाम के इस व्यक्ति ने आत्महत्या की है. बीते दिनों नौकरी चले जाने की वजह से पुष्पेंद्र काफी परेशान थे. वो अपने घर का गुजारा भी नहीं चला पा रहे थे. शक है कि पुष्पेंद्र ने इसी डिप्रेशन के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया है.

मसूरी में व्यक्ति ने किया सुसाइड

पुष्पेंद्र की मौत के बाद उनके घर में काफी ज्यादा दुख का माहौल है. पुष्पेंद्र अपने घर से बिना कुछ बताए निकल गए थे. परिवार वाले जब उन्हें तलाश रहे थे, उसी दौरान उनके रेलवे ट्रैक पर होने की खबर मिली. इसके बाद जैसे ही परिवार को पता चला कि पुष्पेंद्र की मौत हो गई है परिवार के पैरों तले की जमीन खिसक गई.

कोरोना काल में गया रोजगार

परिवार का कहना है कि कोरोना काल के दौरान ही पुष्पेंद्र का रोजगार चला गया. वह पूर्व में पेट्रोल पंप पर नौकरी किया करते थे. इसके बाद उन्होंने नौकरी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पर भी नौकरी नहीं मिली. घर में बेटियां भी हैं जिनकी जिम्मेदारी पुष्पेंद्र पर ही थी. जिसके कारण वह इतने डिप्रेशन में आ गए कि कोई और रास्ता नजर नहीं आया. इसलिए अचानक से उन्होंने यह कदम उठा लिया. पुष्पेंद्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है.



किराए के मकान में रहता है परिवार

पुष्पेंद्र का परिवार गंगापुरम इलाके में किराए पर रहता है. पुष्पेंद्र के दो बेटे शादीशुदा भी हैं लेकिन फिर भी उन्हें लगातार नौकरी जाने का दुख सता रहा था. हाल ही में उनकी बात एक फैक्ट्री में हुई थी लेकिन उस फैक्ट्री में भी काम नहीं बन पाया. आर्थिक संकट बढ़ने पर घर के किराए से लेकर बेटी की शादी की चिंता भी सता रही थी जिसे शायद वह सहन नहीं कर पाए. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला पूरी तरह से साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.