नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनजीटी के सख्त आदेशों के बाद आखिरकार आज जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल अर्थला झील की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित मकानों को तोड़ने पहुंची है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इन मकानों को तोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन लोगों के भारी विरोध के कारण उस समय यह कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी थी.
आज लोगों के भारी विरोध की संभावनाओं को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से भी पुलिस बलों को बुलाया गया है.
इसके साथ ही रैफ और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है. अब देखना यह है कि आज जिला प्रशासन इन मकानों को तोड़ पाने में कामयाब होता है या फिर लोगों के भारी विरोध के कारण उन्हें आज भी वापस बैरंग लौटना पड़ता है.