नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद यूसुफ नाम के एक आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बारे में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार मोहम्मद यूसुफ का यूपी से कनेक्शन है. हालांकि इस दौरान एडीजी ने ये नहीं बताया कि मोहम्मद यूसुफ कौन से जिले का रहने वाला है. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद यूसुफ बलरामपुर जिले के एक गांव का रहने वाला है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहम्मद यूसुफ के कई साथियों के यूपी से जुड़े होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. अयोध्या में आतंकवादी घटना की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी से पूछताछ नहीं की जा सकी है. इस विषय पर कुछ कहना अभी ठीक नहीं होगा. वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा धौला कुआं आर्मी स्कूल के पास से एक शख्स को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद शख्स के यूपी कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार किए गए शख्स के अन्य साथियों के सक्रिय होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. उपरोक्त के क्रम में यूपी के समस्त जिलों की पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ के इलाकों पर गहन छानबीन की जा रही है
यूपी के खुफिया तंत्र सक्रिय
यूपी के खुफिया तंत्र एटीएस और एसटीएफ को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके और यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के संदर्भ में एडीजी इंटेलिजेंस और रेलवे पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. संदिग्ध आतंकी के बलरामपुर के कनेक्शन पर एडीजी ने कहा कि इस संदर्भ में जैसे ही जानकारी मिलेगी मीडिया को अवगत कराया जाएगा. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अयोध्या आतंकियों के निशाने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पूछताछ के संदर्भ में कोई जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा यूपी पुलिस से साझा नहीं की गई है. जानकारी मिलने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.