नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कालाबाजारी और जमाखोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. धिवक्ता बार एसोसिएशन मोदीनगर के मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि मोदीनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने का काम करने वाले लोग आज संकट की घड़ी में सिलेंडर की कालाबाजारी और जमाखोरी कर रहे हैं और इन सिलेंडरों की कीमतों को कई गुना बढ़ा दिया गया है.
अधिवक्ता बार एसोसिएशन मोदीनगर के मीडिया प्रभारी एडवोकेट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज के संकट के समय में पूरे उत्तर प्रदेश से ही देश में ऑक्सीजन की कमी चल रही है. जिसकी वजह से बीमार गरीब जनता बहुत त्रस्त है. उनको अस्पतालों में पूर्ण रूप से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है.
'ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही है जमाखोरी'
तो वहीं दूसरी ओर मोदीनगर में ऑक्सीजन का काम करने वाले जो लोग हैं. वह इसकी कालाबाजारी और जमाखोरी का खेल खेल रहे हैं. सिलेंडर की सिक्योरिटी जमा करके ऑक्सीजन का सिलेंडर किराए पर देने वाले लोग अब कोरोना पेशेंट के लिए सिलेंडर की सिक्योरिटी जमा ना करके उनको पूरा सिलेंडर बेच रहे हैं. जिसकी कीमत भी बहुत अधिक है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः अस्पताल ने परिजनों से कहा-खुद करें ऑक्सीजन का इंतजाम
अधिवक्ता बार एसोसिएशन करेगा उच्च अधिकारियों से शिकायत
उनका आरोप है कि जिस ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत ₹300 होनी चाहिए. उसको 2 हजार तक बेचा जा रहा है. इसके साथ ही उस पर लगे पैरामीटर की कीमत ₹3000 ली जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर एक मीडियम ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत ₹15000 तक वसूली जा रही है. इसीलिए वह अपनी बार एसोसिएशन और प्रशासन के साथ ही मीडिया से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों को उजागर करते हुए उन पर कार्रवाई की जाए. अगर प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है. तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए ऐसे लोगों को जेल भिजवाने का काम करेंगे.