नई दिल्ली/गाजियाबाद: हरियाणा की एसिड अटैक सर्वाइवर ऋतु गाजियाबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में हुए कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान कहा कि जब उन पर अटैक हुआ, तो सोसायटी के लोग खड़े हुए देखते रहे. उन्होंने कहा कि अभी भी एक बड़े बदलाव की जरूरत है. जिससे महिलाएं रोड पर खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएं.
'सिर्फ महिला दिवस पर सम्मान'
ऋतु का कहना है कि वारदात के बाद उनके 15 ऑपरेशन हो गए. ऋतु ने कहा कि सिर्फ महिला दिवस के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन महिलाओं का सम्मान होना चाहिए. कार्यक्रम में ऋतु अतिथि के तौर पर मौजूद थीं. कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया गया. ऋतु आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.
कॉन्फिडेंस बना पहचान
हरियाणा की रहने वाली ऋतु की पहचान उनका कॉन्फिडेंस बना है. इसलिए उन्हें कॉलेज में हुए यूथ फेस्ट कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में महिला दिवस को भी सेलिब्रेट किया गया. ऋतु वहां लोगों के बीच अपनी बात भी रखी, जिसे युवाओं ने काफी ध्यान से सुना.
खुले में एसिड की बिक्री पर लगे रोक
ऋतु ने कहा कि खुले में एसिड बिकने पर रोक लगनी चाहिए, जो अभी तक नहीं लगी है और इसी वजह से एसिड अटैक की घटनाएं नहीं रुक रही हैं.