नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपनी लिव इन महिला पार्टनर पर प्रेमी को जब किसी और से रिश्ते का शक हुआ तो उसने महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद मोहल्ले में खड़ी ठेली में शव को रखकर ठिकाने लगाने निकल गया. पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. इसमें और भी कई संगीन बातें सामने आई हैं.
दरअसल, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित लाल बाग कॉलोनी है. इसी कालोनी में सूखा नाला है जहां बीते 30 तारीख को एक महिला की लाश मिली थी. महिला हरियाणा की रहने वाली बताई गई थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन आगे शुरू की. महिला के कॉल डिटेल खंगाले गए तो रजनीश नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया, जो बुलंदशहर का रहने वाला था. पुलिस ने आगे छानबीन की तो पता चला कि रजनीश और महिला लंबे वक्त से लोनी में लिव-इन पार्टनर बन कर किराए के मकान में रह रहे थे. इसके बाद पुलिस मकान तक पहुंची, जहां पर पुलिस को कई सबूत हासिल हुए. बस फिर क्या था रजनीश की गिरेबान तक पुलिस पहुंची तो पूरा राज उजागर हो गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप