नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में एक घर में आपसी विवाद के दौरान जीजा ने उसके साले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. घायल हालत में ज़खमी युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमला करेने वाले आरोपी का नाम एजाज़ है. आज सुबह एजाज़ अपनी पत्नी के मायके में उससे मुलाकात करने गया था. उसी दौरान उसके साले शहजाद और एजाज के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान एजाज़ ने गुस्से में आ कर पिछली जेब में रखा चाकू निकाला,और शहजाद पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढे़ें: शिकंजे में आए मेरठ वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य,चौदह वाहन बरामद
ये भी पढे़ें: जोधपुर सड़क हादसे में 5 की मौत, दिल्ली से जैसलमेर जा रही थी बस
आरोपी फरार होने में नाकाम
वारदात के बाद मौके पर तुरंत लोगों का जमावड़ा हो गया. मौके पर पहुंची भीड़ ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इसके कारण आरोपी फरार होने में नाकाम साबित हुआ. इस बीच काफी ज्यादा खून बह जाने से शहजाद की हालत बिगड़ चुकी थी. उसे तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डाक्टर की पुरी कोशिश के बाद भी शहजाद को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.