नई दिल्ली:ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पर हमला करने के मामले में द्वारका एसटीएफ की टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नानूराम पार्क, नजफगढ के लवली के रूप में हुई है. पुलिस को इसकी तलाश 5 अगस्त से थी.
इस मामले में डीसीपी सन्तोष मीणा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर इलाके में ड्यूटी के दौरान दो लोगों ने ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला किया था. कांस्टेबल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था . जबकि, दूसरा अब तक बच रहा था. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर द्वारका सेक्टर 20 इलाके से इसे भी गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: बनने चले थे वाहन चोर, पहुंच गए हवालात, पकड़ जाने के बाद चोरों का हैरान कर देने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें: बनने चले थे वाहन चोर, पहुंच गए हवालात, पकड़ जाने के बाद चोरों का हैरान कर देने वाला खुलासा