नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इलाके में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. जिसके बाद उस सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया. इस गड्ढे में आज कई घटनाएं घटी. सबसे पहले इसी बड़े गड्ढे में ई-रिक्शा फंस गया और मौके के पास से दो महिलाएं जा रही थी. तभी दोनों महिलाएं भी गड्ढे में गिर गईं. जिसके बाद दोनों महिलाएं घायल हो गयीं हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
इन घटनाओं के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को काबू किया है. इसके बाद पुलिस ने गड्ढे के आसपास जाने से लोगों को रोक लिया है. घटनास्थल पर जलकल विभाग की टीम भी पहुंची और सड़क धंसने के कारणों की जांच करने की बात कह रही है.
हो सकता था बड़ा हादसा
जो महिलाएं गड्ढे में गिरी उन्हें लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि अगर यहां से कोई तेज रफ्तार गाड़ी गुजर रही होती और वह गड्ढे में फंस जाती तो भी बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढा होने पर काफी तेज आवाज भी आई थी. इस गड्ढे के नीचे से सीवर लाइन भी गुजर रही है और उसके डैमेज होने की भी आशंका है. इसलिए जलकल विभाग की टीम को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया है.
पहले ही उठाया गया था सामग्री पर सवाल
आपको बता दें कि हाल ही में सड़क के आसपास पैच वर्क का कार्य हुआ था. यही नहीं कुछ लोगों का कहना है कि जब यह रोड बनी थी तभी यहां लगाई जा रही सामग्री को लेकर सवाल उठाए गए थे. लेकिन उस समय नगर निगम के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि घटिया सामग्री की वजह से लोगों की जान आफत में डाल दी गई. भले ही मामले की जांच की बात कही जा रही हो, लेकिन सवाल यह है कि क्या इस लापरवाही के जिम्मेदार तत्कालीन कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं, यह देखने वाली बात है.