नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम में एक निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है, कि यहां गोदाम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जहां मजदूर काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियाें की मानें ताे अचानक से तेज आवाज सुनायी दी. देखा ताे, भरभरा कर लेंटर नीचे गिर गया था.
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र सिंह का कहना है, कि गोदाम निर्माण का कार्य चल रहा था. छज्जा गिरने से पांच लोग दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. पुलिस के मुताबिक आरिफ सैफी नाम के व्यक्ति के गोदाम में लेंटर डालने का काम चल रहा था. ठेकेदार हनीफ और उसके चार मजदूर काम कर रहे थे. अचानक लेंटर गिरने से सभी दब गए थे. सभी को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद : अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, करोड़ों की भूमि कब्जामुक्त
मामले में किसकी लापरवाही है, इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लेंटर डालने के दौरान लापरवाही के चलते हादसा होने की बात कही जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह निर्माण अवैध रूप से तो नहीं किया जा रहा था. सभी पहलुओं की जांच पड़ताल करके पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप