नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर इलाके में गंभीर हादसा हो गया है नेशनल हाईवे 9 पर गंगाजल पाइपलाइन का काम चल रहा था. उस दौरान कुछ मजदूर खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी का एक ढेर मजदूरों के ऊपर गिर गया.
![accident during work on gagnjal pipe line in kavinagar ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-ndrf-vis-dlc10020_17022020184337_1702f_1581945217_780.jpg)
एनडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू
मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सभी मजदूरों को बाहर निकाला. जिनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. हादसे में जांच के आदेश दिए गए हैं.