नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व मानवाधिकार दिवस पर मोदीनगर की सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति के जरिए एक विशेष ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था से जुड़ी महिला सदस्यों द्वारा मोदीनगर और गाजियाबाद जिलें से सैकड़ो महिलाओं के साथ वर्चुअल सेमिनार के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया.
एहसास महिला समिति की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार मुख्य रूप से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करनें को लेकर आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीसीएस अधिकारी कोमल पंवार, वरिष्ठ महिला अधिवक्ता शबनम खान सहित अनेक जागरूक व गणमान्य महिलाओं नें प्रतिभाग करते हुए एक दुसरे से तर्क वितर्क किया.
ये भी पढ़ें:- महामारी के दौर में मानवाधिकारों की सुरक्षा दुनिया के सामने चुनौती
समस्याओं के समाधान पर की चर्चा
इसके साथ ही महिलाओ के अधिकारों को लेकर अपनें विचार प्रकट किये. इस दौरान वर्चुअल प्रकिया के तहत एहसास वेबिनार से जुङकर अनेकों छात्र-छात्राओं, वर्किंग महिलाओं तथा घरेलू महिलाओं नें अपनें मन में रहनें वालें सवालों तथा उनसें पैदा होनें वाले संशय को सांझा कर उनके समाधान पर चर्चा भी की है.